Mega Menu

टोल फ्री नंबर: 180-022-6753

श्री प्रकाश कुमार

Shri Prakash Kumar

श्री प्रकाश कुमार

श्री प्रकाश कुमार ने उप प्रबंध निदेशक का प्रभार दिनांक 07 नवंबर, 2023 को ग्रहण किया। इस से पूर्व वे सिडबी में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर रहे हैं और उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण उदभागों का प्रभार सँभाला है जिनमें एनबीएफसी एवं अल्प वित्त उदभाग, प्रत्यक्ष ऋण उदभाग, जोखिम प्रबंधन उदभाग, ट्रेजरी एवं संसाधन प्रबंधन विभाग, इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने डीएफआईडी, यूके के सहयोग से कार्यान्वित किए गए पूअरेस्ट स्टेट इन्क्ल्युसिव ग्रोथ (पीएसआईजी) नामक प्रतिष्ठित कार्यक्रम का भी सफल नेतृत्व किया है। उन्हें सिडबी में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का 28 वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है जिनमें एसएमई वित्तपोषण, अल्प वित्त, जोखिम प्रबंधन, अनर्जक आस्ति प्रबंधन, व्यवसाय प्रक्रिया रि-इंजीनियरिंग आदि शामिल हैं। उन्हें एमएसएमई वित्तपोषण तथा विकासात्मक विषयों पर देश विदेश में आयोजित अनेक सम्मेलनों/ संगोष्ठियों में बतौर वक्ता आमंत्रित किया जा चुका है। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में बी. टेक. किया है और एनएमआईएमएस, मुंबई से वित्तीय प्रबंधन में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

UdyamiMitra-Msme-Partner-Logo
jansamarth-partner-logo
msme-partner-logo
udyamimitra-partner-logo
india-gov-partner-logo
cvc-partner-logo
financialservices-partner-logo
spi-partner-logo
IGOD-Partner-Logo