श्री पी जे थॉमस ने विज्ञान विषय में बी.एससी (ऑनर्स) तथा एम.बी.ए (बैंकिंग और वित्) की डिग्रियां हासिल की हैं। वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में एक अधिकारी के रूप नियुक्त होने से पूर्व उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में एक बैंक अधिकारी के रूप में अपना कॅरियर प्रारंभ किया और क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, बेंगलुरु सहित विभिन्न क्षमताओं में कार्य किया। एक कॅरियर केन्द्रित बैंकर के रूप में 36 वर्षों से अधिक के अपने कार्यकाल के दौरान, आपका भारतीय रिज़र्व बैंक के बैंकिंग विनियमन, बैंकिंग पर्यवेक्षण और वित्तीय समावेशन विभागों के लिए दीर्घ अनुभव रहा है। श्री थॉमस विजया बैंक और केनरा बैंक में भारतीय रिज़र्व बैंक के वरिष्ठ पर्यवेक्षी प्रबंधक भी थे। उन्होंने न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा के फेडरल रिजर्व के अलावा बेसल, फ्रैंकफर्ट, कुआलालंपुर और मनीला में अन्य अंतर्राष्ट्रीय निकायों में बैंकिंग विनियमन और पर्यवेक्षण में विदेशी प्रशिक्षण में सहभागिता की है। उन्होंने आंध्रा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के निदेशक-मंडलों में भारतीय रिज़र्व बैंक के नामित निदेशक के रूप में भी काम किया है।
कॉपीराइट © 2024 लघु उद्योग विकास बैंक भारत (सिडबी)। सभी अधिकार आरक्षित